
धर्म डेस्क। हिंदू धर्म में जया एकादशी का विशेष महत्व है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की यह एकादशी इस साल 29 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन व्रत और श्रद्धापूर्वक पूजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और पापों से मुक्ति मिलती है।
यद्यपि यह तिथि विष्णु जी के लिए है, किंतु जया एकादशी पर शिवलिंग का पूजन करना भी अत्यंत फलदायी माना गया है। आइए जानते हैं कि जया एकादशी के दिन शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाना शुभ माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गन्ने का रस लक्ष्मी का प्रतीक है। इससे महादेव का अभिषेक करने से दरिद्रता दूर होती है और रुका हुआ धन वापस मिलता है।
माघ के महीने में तिल का दान और अर्पण शुभ होता है। शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से शनि दोष कम होता है और करियर की बाधाएं दूर होती हैं।
केसर युक्त दूध से अभिषेक करने से व्यापार में उन्नति और घर में सुख-बरकत बनी रहती है।
तीन दल वाले बिल्व पत्र पर सफेद चंदन से 'श्री' या 'ॐ' लिखकर अर्पित करने से भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है।
पूजा के समय शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को कर्ज के बोझ से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें- मां दुर्गा को लगाएं ये 10 अचूक भोग, दूर होगी दरिद्रता हो जाएंगे मालामाल, पढ़ें किस देवी को क्या पसंद है?
जया एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और भगवान विष्णु का विधिवत पूजन करें। इसके पश्चात शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें। पूजा के दौरान "ॐ नमः शिवाय" और "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्रों का निरंतर जप करें। अंत में घी का दीपक जलाकर आरती करें और अपनी गलतियों के लिए क्षमा प्रार्थना करें।
अस्वीकरण- इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।