धर्म डेस्क, इंदौर (Jyeshtha month 2025)। हिन्दू कैलेंडर का तीसरे माह ज्येष्ठ मास की शुरुआत 13 मई, मंगलवार से हो गई है। इस मास में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है।
मध्य प्रदेश में ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि ज्येष्ठ महीने में कई खास त्योहार आते हैं, जैसे अपरा एकादशी, शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी। इस महीने का महत्व शास्त्रों में दान पुण्य के लिए बहुत ही खास माना जाता है।
13 मई, मंगलवार: नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ, पहला बड़ा मंगलवार
14 मई, बुधवार: वृषभ संक्रांति
16 मई, शुक्रवार: संकष्टी चतुर्थी
20 मई, मंगलवार: दूसरा बड़ा मंगलवार, मासिक कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
23 मई, शुक्रवार: अपरा एकादशी
24 मई, शनिवार: शनि प्रदोष व्रत
25 मई, रविवार: मासिक शिवरात्रि
26 मई, सोमवार: वट सावित्री व्रत, दर्श अमावस्या
27 मई, मंगलवार: तीसरा बड़ा मंगलवार, शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या, रोहिणी व्रत l
30 मई, शुक्रवार: विनायक चतुर्थी
1 जून, रविवार: स्कन्द षष्ठी
3 जून, मंगलवार: चौथा बड़ा मंगलवार, मासिक दुर्गाष्टमी
4 जून, बुधवार: महेश नवमी
5 जून, गुरुवार: गंगा दशहरा
6 जून, शुक्रवार: निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती l
8 जून, रविवार: प्रदोष व्रत l
10 जून, मंगलवार: पांचवां बड़ा मंगलवार, वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत l
11 जून, बुधवार: ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान और दान, कबीरदास जयंती।