
धर्म डेस्क, इंदौर। Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष का समय एक महत्वपूर्ण अवधि मानी जाती है। इस अवधि में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान आदि किया जाता है। इससे पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। पितृ पक्ष खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में आप पीपल के पेड़ के कुछ उपाय कर पितरों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। पितृपक्ष के दौरान हमारे पूर्वज पीपल के पेड़ पर निवास करते हैं। ऐसे में आपको सुबह होने से पहले उठकर स्नान आदि करना चाहिए और पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें। इस बात का ध्यान रखें कि पानी की बर्बादी न हो, अन्यथा पितर पूजा स्वीकार नहीं करेंगे।
पितृ पक्ष के दौरान प्रतिदिन रात के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इसके अलावा पितरों की याद में दीपदान करना चाहिए। इस उपाय से पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका प्रतिदिन पाठ करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है। आप पितृ पक्ष में पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। इस उपाय को करने से हनुमान जी अपनी कृपा बरसाते हैं और जातक के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं।
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ होता है। पूजा के बाद पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। सरसों के तेल में काले तिल मिलाकर दीपक का छाया दान करने पितर प्रसन्न होते हैं। इस उपाय को करने से शनि के प्रकोप से भी छुटकारा मिलता है।
Shardiya Navratri 2023: पूजा-पाठ में बेहद खास होते हैं नारियल और सुपारी, माने जाते हैं भगवान का रूप
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'