
स्पोर्ट्स डेस्क, INDvsSA T20: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या (59*) की दमदार पारी के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार लय दिखाते हुए पूरी अफ्रीकी टीम को ढेर कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारत के सबसे बड़े हथियार साबित हुए। उन्होंने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। खास बात यह रही कि इस मैच ने बुमराह को एक ऐतिहासिक उपलब्धि के शिखर पर पहुंचा दिया।
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अपने तीसरे ओवर में बुमराह ने पहली ही सफलता डेवाल्ड ब्रेविस (22) को आउट कर हासिल की। इसके साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल करियर में 100 विकेट पूरे हो गए। वह तीनों (फॉर्मेट-टेस्ट, वनडे और टी20) में 100-100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की 'असम्मानजनक' तस्वीरों पर जताई नाराजगी
इसके अलावा जस्प्रीत बुमराह दुनिया के सिर्फ पांचवें गेंदबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है। बुमराह ने अपना दूसरा विकेट केसव महाराज (0) को आउट कर पूरा किया।