Asia Cup 2023 match timings: जानिए भारतीय समयानुसार कितनी बजे शुरू होंगे एशिया कप के मैच
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेला जाएगा। फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 06 Aug 2023 01:07:04 PM (IST)
Updated Date: Sun, 06 Aug 2023 01:07:04 PM (IST)
2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में भारत-पाक महामुकाबला खेला जाएगा।HighLights
- 30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप 2023
- 19 दिनों में 13 मैच खेले जाएंगे
- पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे मुकाबले
इस्लामाबाद। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। ये मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। शेड्यूल (Asia Cup Schedule) जारी हो चुकी है। अब मैचों की टाइमिंग भी सामने आ गई है। यहां देखिए लिस्ट और जानिए भारतीय समयानुसार कौन-सा मैच कब शुरू होगा
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के मुताबिक, 19 दिनों में 13 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में छह एशियाई टीमें शामिल होंगी - भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान। कार्यक्रम को दो चरणों में विभाजित किया गया है। ग्रुप स्टेज और सुपर फोर। सभी 13 वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होंगे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेला जाएगा। फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका कैंडी और कोलंबो में कुल 9 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि पाकिस्तान मुल्तान और लाहौर में 4 मैचों की मेजबानी करेगा।
- 30 अगस्त (मुल्तान): पाकिस्तान बनाम नेपाल, ग्रुप स्टेज, दोपहर 3:00 बजे IST
- 31 अगस्त (कैंडी): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, ग्रुप स्टेज, दोपहर 3:00 बजे IST
- 2 सितंबर (कैंडी): पाकिस्तान बनाम भारत, ग्रुप स्टेज, 3:00 PM IST
- 3 सितंबर (लाहौर): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, ग्रुप स्टेज, 3:00 PM IST
- 4 सितंबर (कैंडी): भारत बनाम नेपाल, ग्रुप स्टेज, 3:00 PM IST
- 5 सितंबर (लाहौर): अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, ग्रुप स्टेज, दोपहर 3:00 बजे IST
- 6 सितंबर (लाहौर): ए1 बनाम बी2, सुपर 4, 3:00 अपराह्न IST
- 9 सितंबर (कोलंबो): बी1 बनाम बी2, सुपर 4, 3:00 अपराह्न IST
- 10 सितंबर (कोलंबो): ए1 बनाम ए2 सुपर 4, अपराह्न 3:00 बजे IST
- 12 सितंबर (कोलंबो): ए2 बनाम बी1 सुपर 4, अपराह्न 3:00 बजे IST
- 14 सितंबर (कोलंबो): ए1 बनाम बी1 सुपर 4, 3:00 अपराह्न IST
- 15 सितंबर (कोलंबो): ए2 बनाम बी2 सुपर 4, दोपहर 3:00 बजे IST
- 17 सितंबर (कोलंबो): फाइनल, 3:00 अपराह्न IST