
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी रोमांचक वनडे सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल, 18 जनवरी (रविवार) को इंदौर के ऐतिहासिक होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, जिससे इंदौर का यह मैच 'फाइनल' बन गया है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, चमचमाती ट्रॉफी उसी के नाम होगी।
इंदौर का यह मैदान टीम इंडिया के लिए किसी अभेद्य किले से कम नहीं है। आंकड़े गवाह हैं कि यहाँ भारतीय शेर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। 2006 से लेकर 2023 तक, भारत ने इस मैदान पर कुल 7 वनडे मुकाबले खेले हैं और हैरानी की बात यह है कि टीम इंडिया यहाँ आज तक एक भी मैच नहीं हारी है।
न्यूजीलैंड की टीम जब रविवार को मैदान पर उतरेगी, तो उनके जहन में 2023 की हार का वो जख्म जरूर होगा। होल्कर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक सिर्फ एक बार भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत ने कीवियों को 90 रनों से करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के तूफानी शतकों ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं।
यह भी पढ़ें- इंदौर में होगा 'महासंग्राम', सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें लाइव मैच?
इंदौर की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों की मददगार रही है और बाउंड्री छोटी होने के कारण यहाँ रनों की बरसात होती है। भारतीय टीम अपने घर में और विशेषकर अपने पसंदीदा मैदान पर सीरीज जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम सीरीज बराबर करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है और वह भारत के इस 19 साल पुराने 'अजेय रिकॉर्ड' को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी।