नई दिल्ली। World Cup 2023: एशिया कप 2023 फाइनल से पहले भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में झटका लगया है। अक्षर बांग्लादेश के खिलाफ सुप-4 मैच में चोटिल हो गए। इसके बाद एशिया कप फाइनल में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।
अगर अक्षर पटेल चोट के कारण वर्ल्ड कप नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह वाशिंगटन को मौका मिल सकता है। 5 सितंबर को विश्व कप के लिए टीम का एलान हुआ था। जिसमें अक्षर का नाम शामिल था। हालांकि टीम 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है। यदि अक्षर पटेल की चोट गंभीर होती है और वह विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो इन 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
एशिया कप फाइनल की तरह विश्व कप में अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर ले सकते हैं। सुंदर टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं।
दीपक हुड्डा एक बहुमुखी बल्लेबाज हैं। बल्लेबाजी के साथ वह स्पिन बॉलिंग में टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। ऑलराउंडर दीपक को विश्व कप में अक्षर की जगह मौका दिया जा सकता है।
बल्लेबाजी के नजरिए से भारतीय प्रबंधन तिलक वर्मा पर विचार कर सकता है। मध्यक्रम में तिलक टीम के लिए अच्छे बल्लेबाज साबित हुए हैं। वह स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है। उमरान विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम गेंदबाज हो सकते हैं। उनकी स्पीड बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।