स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए IND W vs ENG W ODI सीरीज अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम ने मंगलवार को चेस्टर ली में खेले जा रहे मुकाबले में 50 ओवर में 318 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम को 49.5 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट कर मैच जीत लिया। मैच और सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने जीत लिया है। जिसके अंतिम मुकाबले में टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एक शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 319 रन का लक्ष्य रखा। मैच में कप्तान कौर ने एक बेहतरीन सतक जड़ा। ऐसा करके वें इंग्लैंड में तीन वनडे शतक मारने वाली पहली विदेशी बल्लेबाज बन गई हैं।
भारत की ओर से ओपनिंग करने प्रतीका रावल (26) और स्मृति मंदाना (45) उतरीं। उन्होंने अपने 64 रन के साझेदारी से टीम को शुरुआत में एक अच्छी बढ़त दिलायी। फिर हरलीन देओल ने अपने बल्ले से टीम के स्कोर में 45 रन जोड़े और कप्तान कौर ने एक शानदार 102 जड़ा। तीसरे विकेट के बाद मैदान में उतरीं जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 50 रन बनाएं। ऋचा घोष ने 18 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 318 रन बनाए और 319 का लक्ष्य दिया।
क्रांति गौड़ ने हालत खराब कर दी
दूसरे इनिंग में 319 का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ ने मुश्किल खड़ी कर दी। गौड़ ने ओपनिंग करने आए जोंस को 4 रन और बियूमोंट को 2 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड की ओर से एमा लैंब और कप्तान नाट सिवर ब्रंट ने पारी संभाली। एमा ने 68 रन बनाए और कप्तान नाट ने 98 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से गेदबाद श्री चरणी ने एमा लैंब को बोल्ड कर उनकी 164 रनों की साझेदारी को तोड़ा।
यह भी पढ़ें: India vs England 4th Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कल से… जानिए ओल्ड ट्रेफर्ड की वेदर और पिच रिपोर्ट
इसके बाद बैटिंग करने आयी सोफिया डंकली ने 34 रन बनाए। क्रांति गौड़ ने अपनी बॉलिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविडसर रिचर्ड्स को 44 और चार्ली डीन को 21 रन पर आउट कर दिया। भारत की ओर से गौड़ ने 9.5 ओवर में 52 देकर 6 विकेट झटके। श्री चरणी को 2 विकेट और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दोनों इनिंग्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच और सीरीज दोनों में जीत हासिल की।