
IND vs AUS, WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच 7 जून से द ओवल में खेला जाएगा। दोनों ने अपने टीमों का एलान कर दिया। रोहित शर्मा के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इतिहास रचने का मौका है। टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 625 रन बनाए हैं।
भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इशान किशन और केएस भरत को टीम में शामिल किया है। वहीं, अजिंक्य रहाणे को भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का तोहफा मिला है। टीम में तेज गेंदबाजों में शमी, सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को लिया गया है।
अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत जाता है, तो रोहित शर्मा उन कप्तानों में शामिल हो जाएंगे। जिन्होंने उनकी कप्तानी में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। यहां तक कि विराट कोहली भी अपनी कप्तानी में टीम को एक भी ICC खिताब नहीं जीता सके।
रोहित शर्मा की फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण है। आईपीएल में रोहित का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने 20.75 की औसत से 332 रन ही बनाए। हालांकि विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। शुभमन ओपनिंग के लिए विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। पुजारा भी इंग्लैंड की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। रोहित के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं।