
एजेंसी, मेलबर्न (Pakistan vs Australia)। घरेलू सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। मेलबर्न में पहला वनडे खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बैटर बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद थी। बाबर लय में नजर आ रहे थे, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बाबर ने 44 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। एडम जाम्पा ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, मुहम्मद इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।
ऑस्ट्रेलिया: मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा
बता दें, पाकिस्तान के इस दौरे के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) जाएगी। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारत में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर चर्चा होने लगी है।