खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में गुरुवार को खेला गया। मैच के लिए रोहित शर्मा जब मैदान में आए तो बहुत मजेदार नजारा देखने को मिला। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उसके बाद प्लेइंग 11 के बारे में बताते हुए खिलाड़ियों का नाम भूल गए।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच के दौरान रोहित शर्मा मैदान में आए। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और आवेश खान टीम में नहीं है। फिर अगले खिलाड़ी का नाम भूल गए। रोहित शर्मा ने थोड़ी देर सोचने के बाद कहा, मैंने टॉस से पहले प्लेइंग 11 की लिस्ट दी थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब रोहित प्लेइंग इलेवन भूल हो। इससे पहले कई बार ऐसा कर चुके है।
पहले टी20 मैच में विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल सके। यशस्वी जयसवाल कमर में सूजन के चलते पहले टी20 में प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। जबकि मैच से एक दिन पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि यशस्वी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।
Typical Rohit Sharma moment during the toss😂#RohitSharma𓃵 #INDvsAFG pic.twitter.com/ntWUjdWF4t
— Quantum⁴⁵ Yadav (@45Quantum) January 11, 2024
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।