एजेंसी, न्यूयॉर्क (T20 World Cup IND Vs PAK): टी-20 विश्व कप में न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला गया। रोमांचक मैच में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अपने ग्रुप में पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है। 2 मैच में 2 जीत के साथ टीम इंडिया के 4 अंक है। भारत का नेट रन रेट 1.455 है, जबकि नंबर दो पर यूएसए की टीम है, जिसके 4 अंक और 0.626 का रन रेट है। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
भारतीय टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई और 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह टी20 विश्व कप में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी।
ऋषभ पंत को छठे ओवर में तीन जीवनदान मिले। आमिर की पहली गेंद को पंत ने जोर से खेलने की कोशिश की, जो बल्ले का किनारा लेते हुए स्लीप में गई। मौका था, लेकिन गेंद फील्डर की अंगुलियों को छूते हुए बाउंड्री पर चली गई। इसी तरह तीसरी और पांचवीं गेंद पर भी कैच छूटे। इसके अगले ओवर में भी एक कैच छोड़ा।
टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के ऐसा कुछ हुआ कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल, मैच रेफरी ने जैसे ही रोहित को सिक्का उछालने के लिए कहा, रोहित सिक्का मांगने लगे।
पता चला कि मैच रेफरी डेविड बून पहले ही रोहित को सिक्का दे चुके थे और रोहित ने उसे अपनी जेब में रख लिया था। रोहित ने जेब से सिक्का निकाला, जिसके बाद टॉस हुआ। वैसे टॉस के समय रोहित शर्मा के साथ ऐसी अजीब हरकतें होती रहती हैं।
IND vs PAK LIVE: लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
मैच के दौरान अनुष्का शर्मा भी दर्शकों के बीच नजर आईं। बारिश के कारण जब मैच रुका तो अनुष्का के चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही थी। एक्ट्रेस बार-बार इस उम्मीद के साथ आसमान की ओर देख रही थीं कि बारिश रुकेगी और खेल शुरू होगा।