एजेंसी, न्यूयॉर्क (ICC T20 World cup IND vs PAK Live Match Today)। टी-20 विश्व कप में अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 120 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की टीम 6 रन दूर रह गई। भारत की बल्लेबाजी फीकी रही, लेकिन गेंदबाजों ने जीत दिलाई।
बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
IND vs PAK LIVE: लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रन की दरकार थी, लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी।
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सातवीं सफलता मिली, जब अर्शदीप की गेंद पर इमाद वसीम को पंत के हाथों कैच आउट किया। पाकिस्तान को 5 गेंद पर 18 रन की जरूरत है।
बुमराह ने उस समय भारत को छठी सफलता दिलाई जब 19वें ओवर में इफ्तिखार अहमद को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट किया। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रन चाहिए।
पांचवीं सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई जब शाबाद खान को पंत ने कैच आउट किया। शाबाद ने सिर्फ चार रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 16.3 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन, जीत के लिए 21 गेंद पर 32 रनों की जरूरत।
भारत को चौथी और बहुमूल्य सफलता बुमराह ने उस समय दिलाई जब सेट बल्लेबाज रिजवान को 31 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 14.3 ओवर में 80/4 था और जीत के लिए 33 गेंद पर 40 रन की जरूरत थी।
पाकिस्तान का तीसरा विकेट फखर जमाल के रूप में गिरा जिन्होंने 13 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की गेंद पर पंत ने कैच पकड़ा। इस समय पाकिस्तान को जीत के लिए 45 गेंद पर 47 रनों की दरकार है।
पाकिस्तान का दूसरा विकेट 11वें ओवर में गिरा। उस्मान खान अक्षर पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 10.3 ओवर में 65 रन पर दो विकेट था।
पाकिस्तान को पहला झटका 4.4 ओवर में लगा जब पाकिस्तान का कुल स्कोर 26 रन था। कप्तान बाबर आजम 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह की गेंद पर स्लीप में सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच लपका।
पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने की। तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शिवम दुबे ने रिजवान का आसान कैच छोड़ा। 4.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 22 रन था।
भारतीय पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। पहले 10 ओवर भारतीय टीम के नाम रहे, तो बाद के 10 ओवर में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की।
8वां विकेट हार्दिक पांड्या का रहा, जिन्होंने 12 गेंद पर 7 रन बनाए। 17.4 ओवर में टीम का स्कोर 8 विकेट पर 112 रन था। अगले ही गेंद पर जसप्रित बुमराह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
भारत के 100 रन 16वें ओवर में पूरे हुए। इस समय तक सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
एक समय टीम इंडिया की पकड़ मजबूत लग रही थी, लेकिन 10वें ओवर के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की। छठा और सातवें विकेट लगातार दो गेंदों पर गिर गया। सेट बैटर के रूप में ऋषभ पंत और फिर रवींद्र जडेजा आउट हो गए। पंत ने 31 गेंद पर 42 रन बनाए। जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए। इस दौरान टीम इंडिया ने 7 रन के अंदर चार विकेट खो दिए।
टीम इंडिया का पांचवां विकेट शिवम दुबे के रूप में गिरा। शिवम ने 9 गेंद खेली और सिर्फ 3 रन बनाए। 13.4 ओवर के बाद टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 95 रन था।
चौथा विकेट सूर्यकुमार यादव का रहा, जिन्होंंने 8 गेंद पर 7 रन बनाए। 11.3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 80 रन था।
10 ओवर के बाद टीम इंडिया स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन है। पाकिस्तान ने चार कैच छोड़े हैं और 5 एक्स्ट्रा रन दिए हैं।
भारत का तीसरा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा, जिन्होंने 18 गेंद पर 29 रन बनाए। अक्षर आठवें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 53 रन था।
विराट और रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। दोनों ने जोखिम भरे शॉट खेलते हुए तेज रन बनाए। पहले पांच ओर में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन था। वहीं सात ओवर के बाद स्कोर 57 रन पहुंच गया। नसीम शाह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
दूसरा विकेट रोहित शर्मा का रहा। कप्तान अच्छी लय में चल रहे थे, लेकिन अफरीदी की गेंद पर ऊंचा छक्का मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए। रोहित ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए।
भारत को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा। स्टार बैटर 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 1.3 ओवर में 12 रन था।
विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत शानदार कवर ड्राइव से की। यह मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद थी।
मैच की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी को छक्का जड़ दिया। अफरीदी के पहले ओवर में कुल 8 रन बने, जो रोहित के बल्ले से आए। इसके बाद फिर बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।
बारिश रुक गई है। राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू हो रहा है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान में हैं।
टॉस के बाद एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। इस कारण दोनों देशों का राष्ट्रगान रोकना पड़ा है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बारिश के कारण बल्लेबाजी मुश्किल होगी। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।
अच्छी खबर यह है कि थोड़ी देर में टॉस होगा। ओवर कम नहीं किए जाएंगे।
बारिश की स्थिति बनी रहती है तो ओवर घटाने पड़ सकते हैं। आईसीसी के नियमों के अनुसार, प्रत्येक ग्रुप-स्टेज मैच में परिणाम के लिए दोनों टीमों के बीच कम से कम 5 ओवरों का खेल होना जरूरी है।
न्यूयॉर्क में मौसम कुछ सुधरा है। बारिश बंद हो गई है। पाकिस्तान की टीम प्रैक्टिस करने आई है। टॉस में देरी होगी।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर वकार यूनिस ने पुष्टि की है कि न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। इस मैच में बारिश की आशंका जताई गई थी। बारिश के कारण दोनों टीमों ने प्रैक्टिस रोक दी है।
The stadium in New York is ready to host the biggest clash in history. Nothing is bigger than India vs Pakistan 🇮🇳🇵🇰🔥🔥#tapmad #HojaoADFree #T20WorldCup #INDvsPAK pic.twitter.com/57uup0twJW
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 9, 2024
पिछले दिनों बाबर आजम, विराट कोहली को पीछे छोड़कर टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। अभी बाबर के 120 मैचों में 4067 रन हैं। दूसरी ओर, कोहली के नाम 118 मैचों में 4038 रन हैं। इस मैच में कोहली आगे निकल सकते हैं।
विश्व कप में यह भारत और पाकिस्तान का दूसरा मैच है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ की थी, जब न्यूयॉर्क के इसी मैदान पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान के लिए विश्व कप की शुरुआत शर्मनाक रही है। पहली बार उसका मुकाबला यूएसए जैसी नई-नवेली टीम से हुआ था, जहां बाबर आजम की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
यदि पाकिस्तान आज का मैच हारता है तो वह विश्व कप से बाहर हो सकता है।
मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि क्रिकेट में हर मैच नया होता है। इसलिए हमें पूरी ताकत के साथ खेलना होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर