बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में Virat Kohli की वापसी तय, लेकिन नजर नहीं आएंगे Jasprit Bumrah… संभावित Playing XI
भारतीय क्रिकेट टीम की अगली सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी, जब बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट खेले जाएंगे। इसके लिए टीम सिलेक्शन पर अभी से माथापच्ची शुरू हो गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में शीर्ष पर बने रहने के लिहाज से यह सीरीज अहम होगी।
Publish Date: Sun, 18 Aug 2024 09:17:44 AM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Aug 2024 11:49:17 AM (IST)
विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच में अब तक 8848 रन बनाए हैं। (फाइल फोटो)HighLights
- 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
- दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा
- बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की पहली टेस्ट सीरीज
एजेंसी, नई दिल्ली (IND vs BAN Test Series 2024)। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज सितंबर में खेली जाएगी। इसके लिए चुनी जाने वाली टीम पर मंथन शुरू हो चुका है। विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट टीम में वापसी लगभग तय है, लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फैन्स को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
बता दें, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद खिलाड़ियों को एक महीने का ब्रेक मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच चेन्नई (19 सितंबर से) और कानपुर में (27 सितंबर से) खेले जाएंगे। इससे पहले टीम इंडिया ने मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी।
बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज अहम मानी जा रही है, क्योंकि टीम इंडिया दोनों टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में शीर्ष पर बने रहने की कोशिश करेगी। हेड कोच के रूप में टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर की यह पहली परीक्षा होगी।
![naidunia_image]()
Possible Playing XI For Test Series Vs Bangladesh
- सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की मानी जा रही है।
- वे रोहित शर्मा के साथ शुरुआत करेंगे। शुभमन गिल तीसरे स्थान पर आएंगे।
- लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली वापसी करेंगे और चौथे पायदान पर उतरेंगे।
- पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है।
- ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे और 6ठे नंबर पर बैटिंग करेंगे।
- स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का स्थान तय माना जा रहा है।
- ये दोनों 7वें और 8वें नंबर पर होंगे। यानी टीम में सरफराज की जगह नहीं होगी।
- रविचंद्रन अश्विन 9वें नंबर पर आएंगे, जिससे बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी।
- तेज गेंदबाज के रूप में मो. सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जाएगा।
- वर्कलोड मैनेजमेंट देखते हुए इस सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया जाएगा।
![naidunia_image]()
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।