खेल डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma, Travis Head: विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का ट्रेविस हेड ने हैरतअंगज कैच लपका। हेड ने भारतीय कप्तान का कैच डीप प्वाइंट की दिशा पर पकड़ा। नरेंद्र मोदी स्टेडियन नें खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
टीम इंडिया के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने फ्लाइटड बॉल फेंकी। जिसपर रोहित शर्मा ने छक्का लगाने का प्रयास किया। गेंद उनके बैट के निचले हिस्से से लगकर डीप प्वाइंट की तरफ चली गई। ट्रेविस हेड ने उलटी तरफ भागते हुए कैच लपका। वहीं, रोहित की तूफानी पारी को रोक दिया।
रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। भारतीय कप्तान 31 गेंदों का सामना कर 47 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाए। वहीं, शुभमन गिल 7 गेंदों का सामना कर 4 रन पर चलते बने। श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। रन मशीन विराट कोहली का बल्ला मैच में चला। उन्होंने अर्धशतक 54 रन बनाकर पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया।