खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 CSK vs RCB Match Preview: एक बार फिर सज गया है इंडियन प्रीमियर लीग का स्टेज। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना होगा। चेन्नई 2023 में आईपीएल की 5वीं बार चैंपियन बनी। वहीं, आरसीबी का सपना एक बार फिर टूट गया और प्लेऑफ का टिकट भी कटवा नहीं पाएं। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच की टक्कर हमेशा देखने लायक होती है। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज कुछ दिनों से क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में फैंस को दोनों की वापसी का बेसब्री से इंतजार होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में कीवी तड़का लगाते हुए रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल जैसे खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है। वहीं बेंगलुरु एक बार फिर वह किसी अच्छे स्पिनर को अपने टीम का हिस्सा नहीं बना पाएं। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का भार होगा। साथ ही कैमरन ग्रीन से भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऋतुराज गायकवाड़ और मोहम्मद सिराज की टक्कर इस मैच का रूख तय कर सकती है। सिराज पावरप्ले के दौरान आरसीबी के सबसे बड़े हथियार है। लेकिन चेन्नई की रन मशीन के सामने उन्हें संघर्ष करना पड़ा है। इस तेज गेंदबाज ने 6 पारी में गायकवाड़ के हाथों 9 चौके खाए हैं। वहीं, सिर्फ एक बार सीएसके के सलामी बल्लेबाज को आउट कर पाएं हैं।
मैच- आईपीएल 2024 का पहला मैच, सीएसके बनाम आरसीबी
समय- रात 8 बजे से
स्टेडियम- एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
अंपायर- सैय्यद खालिद और वीरेंद्र शर्मा
थर्ड अंपायर- नितिन मेनन
मैच रेफरी- जवागल श्रीनाथ
2008 के बाद से दोनों टीमों का 31 आईपीएल मैचों में आमना-सामना हुआ है। जिसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 21 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी 10 बार जीती है। एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ है।
चेपॉक के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई और आरसीबी का 8 बार मुकाबला हुआ है। जिसमें सीएसके ने 7 मैचों में जीत हासिल की है। बेंगलुरु की एकमात्र जीत 2008 में हुई थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदम्बरम स्टेडियम में कुल 64 मैच खेले हैं। जिनमें से 45 में जीत हासिल की है। अब तक 18 मैच हारे हैं जबकि एक मुकाबला टाई रहा। टीम का हाई स्कोर 246 और न्यूनतम स्कोर 109 रन है।
आरसीबी ने यहां 12 मैच खेले हैं। जिनमें से पांच जीते और सात हारे हैं। टीम का हाईस्कोर 205 और न्यूनतम 70 रन है।
सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच एम चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर बॉल काफी स्लो रहती है। बल्लेबाजों को बड़े ध्यान से बल्लेबाजी करनी पड़ती है। चेन्नई का पिछले सीजन की पहली पारी का औसत 170 रन था। यहां जो भी टीम टॉस जीतती है, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 30 मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच में बारिश विलेन नहीं बनेगी। दिन का तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं, रात का तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है। शुक्रवार को बारिश की संभावना शून्य प्रतिशत है।
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद सिराज।
विकेटकीपर- एमएस धोनी
बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रचिन रवींद्र
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स टीम
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रीस टॉपले, टॉम कुरेन , स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्य, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, मनोज भंडागे, यश दयाल, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जो रूट, जोफ्रा आर्चर, जेसन रॉय, मार्क वुड और हैरी ब्रुक चोट, वर्कलोड मैनेजमेंट और निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेलेंगे। भारत के मोहम्मद शमी चोट के कारण बाहर है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और जोश हेजलवुड इस बार बिके नहीं।