Virat Kohli Fight: आईपीएल 2023 का 43वां मैच विवादित रहा। यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला गया था। विराट कोहली इस मैच के आखिरी मिनट में लखनऊ के नवीन उल हक से भिड़ गए। बाद में कोहली को अमित मिश्रा और काइल मेयर्स से लड़ते देखा गया। साथ ही मैच के बाद एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर से भी भिड़ते नजर आए। फिलहाल इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। साथ ही क्रिकेट फैंस विराट के रवैये को गलत बता रहे हैं।
पहले भी सीनियर खिलाड़ियों से हुआ पंगा
क्रिकेट फैंस सीनियर खिलाड़ियों के प्रति विराट कोहली के रवैये की आलोचना कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि कोहली की तुलना में अमित मिश्रा और गौतम गंभीर काफी सीनियर प्लेयर हैं। हर जूनियर को अपने सीनियर का सम्मान करना चाहिए। बता दें कि विराट पहले भी सीनियर खिलाड़ियों से पंगा ले चुके हैं।
अनिल कुंबले को कोच पद से देना पड़ा था इस्तीफा
विराट कोहली जब भारतीय टीम के कप्तान थे। तब अनिल कुंबले हेड कोच थे। उस समय कई ऐसी खबरें आई थीं कि कोहली को कुंबले का काम करने का तरीका पसंद नहीं है। आखिर में अनिल कुंबले को कोच का पद छोड़ना पड़ा था।
विराट-गांगुली के बीच रहा विवाद
पिछले साल विराट कोहली का BCCI के तत्कालीन अध्यक्ष सौरव गांगुली से झगड़ा हुआ था। इसके बाद कोहली इस आईपीएल में गांगुली पर गुस्सा करते नजर आए थे। वह पहले भी गौतम गंभीर से भिड़ चुके हैं। IPL 2013 के दौरान उनके बीच बहस हुई थी।
आरसीबी ने 18 रन से जीता मैच
मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। LSG की ओर कृष्णप्पा गौतम ने 23 रन बनाए। इस हार के साथ ही लखनऊ तीसरे पायदान पर खिसक गई है। उसके 9 मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, आरसीबी भी 9 मुकाबलों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक है। बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है।
Posted By: Kushagra Valuskar
- # virat kohli
- # gautam gambhir
- # virat kohli vs gautam gambhir
- # anil kumble
- # sourav ganguly
- # kohli vs ganguly
- # kohli vs gambhir
- # kohli vs kumble
- # virat and gambhir fight
- # ipls news
- # विराट कोहली
- # गौतम गंभीर
- # naidunia