AirLIT 004: स्मार्ट-वियरेबल्स के एक भारतीय निर्माता SWOTT ने अपना नया AirLT 004 TWS ईयरबड्स लॉन्च किया है। इस Earbuds की कीमत 1,099 रुपये है। कंपनी ने कहा कि ईयरबड्स बेहतर साउंड, फिट और बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इनका ब्लूटूथ 5.0 एक सहज कनेक्शन सुनिश्चित करता है।
कंपनी का कहना है कि जो लोग जिम जाते हैं। उनके लिए AirLT 004 TWS ईयरबड्स बेहद फायदेमंद है। यह कानों के अंदर अच्छे से टिके रहते हैं। ईयरबड्स पर बिल्ट-इन मैग्रेटिक चार्जर है, जो अलग से चार्जिग वायर ले जाने की आवश्यकता को समाप्त करता है। ईयरबड्स को पूरी तरह से चार्ज होने में केवल 1 घंटे का समय लगता है।
AirLT 004 TWS के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट 10 मीटर तक की रेंज को सक्षम बनाता है।
- IP*4 सर्टिफाइड होने के कारण ईयरबड्स स्वेट रेसिस्टेंट हैं।
- ईयरबड्स में 40 एमएएच की बैटरी और 10 मिमी ऑडियो ड्राइवर है।
- AirLT 004 चार्जिंग केस की बैटरी क्षमता 400 एमएएच है। यह इन-बिल्ट मैग्रेटिक चार्जर के साथ आता है।
कहां से खरीदें ईयरबड्स
AirLT 004 TWS ईयरबड्स अमेजन और swottlifestyle पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें-
WhatsApp New Update: व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए काम की खबर, अब 1024 मेंबर्स कर सकेंगे ऐड
Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, बर्थ डेट और नंबर, जानिए
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close