डिजिटल डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) बनाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब नया यूएएन केवल UMANG ऐप के माध्यम से ही बनाया जा सकेगा। यह नई व्यवस्था 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है।
EPFO ने UAN जनरेशन और एक्टिवेशन को अधिक सरल और सुरक्षित बनाने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) को भी जरूरी कर दिया है। अब यदि कोई कर्मचारी नया यूएएन बनवाना चाहता है या मौजूदा यूएएन को सक्रिय करना चाहता है, तो उसे UMANG ऐप और Aadhaar Face RD ऐप का सहारा लेना होगा।
यह नियम उन सभी कर्मचारियों पर लागू होता है जो नया यूएएन जनरेट करना चाहते हैं, मौजूदा यूएएन एक्टिवेट करना चाहते हैं या EPFO डिटेल्स में कोई अपडेट करना चाहते हैं। हालांकि नेपाल, भूटान और विदेशी मूल के कर्मचारियों के लिए यह नियम अभी लागू नहीं होगा।
1. UMANG ऐप खोलें।
2. "UAN Allotment and Activation" पर क्लिक करें।
3. आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4. ओटीपी वेरीफाई करें।
5. फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन करें।
6. नया UAN जनरेट होकर मोबाइल पर मिल जाएगा।
1. UMANG ऐप में UAN एक्टिवेशन चुनें।
2. UAN, आधार व मोबाइल नंबर दर्ज करें।
3. ओटीपी वेरिफाई करें।
4. फेस स्कैन करें और एक्टिवेशन पूरा करें।