
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। आजकल की डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि आप जानें कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड लिंक हैं।
दूरसंचार विभाग (DoT) के अनुसार एक व्यक्ति अपने नाम पर अधिकतम नौ मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकता है। सिम कार्ड लेने के समय, पते का वैध प्रमाण और पहचान का प्रमाण आवश्यक होता है। आधार कार्ड इन दोनों आवश्यकताओं को पूरा करता है।
हालांकि, धोखाधड़ी की घटनाओं में यह देखा गया है कि अपराधी किसी व्यक्ति का आधार नंबर चुराकर फर्जी सिम कार्ड बनवाते हैं। इसका दुरुपयोग वित्तीय अपराधों के लिए करते हैं।
इस बढ़ती समस्या को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसे टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAF-COP) कहा जाता है।
.jpg)
यह प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को अपने आधार से जुड़े सिम कार्ड की संख्या को ट्रैक करने की सुविधा देता है, जिससे वे यह जान सकें कि उनके आधार से कितने सिम कार्ड लिंक हैं। अगर, कोई सिम कार्ड अवैध तरीके से जारी किया गया है, तो उसे तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- BSNL का ये प्लान देगा Airtel और Jio को टक्कर, सस्ते दाम में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी
आधार से जुड़े सिम कार्ड की संख्या की जांच करने के लिए आपको दूरसंचार विभाग के पोर्टल 'संचार साथी' (www.sancharsaathi.gov.in) पर जाना होगा। इस पोर्टल से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर हैं। इस प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया है।
.jpg)
आजकल धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जहां अपराधी किसी अन्य के आधार का उपयोग करके मोबाइल सिम कार्ड जारी कराते हैं। उसका दुरुपयोग वित्तीय अपराधों के लिए करते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा करें। यह सुनिश्चित करें कि आपके आधार से केवल आपके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर ही जुड़े हों।