Microsoft Down: माइक्रोसॉफ्ट की टीम्स, आउटलुक और स्टोर सर्विस डाउन हो गई है। भारत में भी Microsoft की सर्विस काम नहीं कर रही है। टेक कंपनी ने ये बात स्वीकारी है। कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि आउटलुक और टीम्स सहित कई प्लेटफॉर्म ठप्प थे। ये शिकायत दूसरे देशों से भी मिली है। कंपनी इसके कारणों की जांच कर रही है।

ट्रैकिंग वेबसाइट ने शेयर किया डाटा

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट downdetector.com ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की टीम ऐप और आउटलुक प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहा है। भारत से 3900 मामले सामने आए हैं। वहीं जापान से 900 केस सामने आए हैं। जहां शिकायतकर्ताओं मे सर्विस काम ना करने की बात बताई है।

ट्विटर पर मीम्स की आई बाढ़

कर्मचारियों की छंटनी की योजना

वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। कंपनी ने कठिन आर्थिक हालात और उपभोक्ता प्राथमिकताओं में बदलाव के चलते फैसला लिया है। यह कंपनी के वर्क फोर्स का 5% है। माइक्रोसाफ्ट में करीब 2.20 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इसमें ब्रिटेन के छह हजार कर्मचारी भी शामिल हैं। छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है। इसमें से कुछ की छंटनी तत्काल शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें-

DigiLocker: अपने स्मार्टफोन में सुरक्षित रखें जरूरी दस्तावेज, डिजिलॉकर के जरिए खोले अकाउंट, जानिए प्रक्रिया

EPFO Family Pension: कर्मचारी की मृत्यु पर परिवार को पेंशन दिलाती है ये स्कीम, जानिए विस्तार से

Posted By: Kushagra Valuskar