
डिजिटल डेस्क। मकर संक्रांति के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Viral Video) का एक बेहद भावुक और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गोरखपुर प्रवास के दौरान जहां एक ओर मुख्यमंत्री ने पूरी श्रद्धा के साथ गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की, वहीं दूसरी ओर एक नन्हे बच्चे के साथ उनकी मासूम बातचीत ने लोगों का दिल जीत लिया।
कान में फुसफुसाहट और मुख्यमंत्री के ठहाके गोरखनाथ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद जब योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं और आम लोगों से मिल रहे थे, तभी एक छोटा बच्चा उनके पास पहुंचा। मुख्यमंत्री ने हमेशा की तरह बच्चों के प्रति अपना स्नेह दिखाते हुए उसे पास बुलाया और प्यार से सिर पर हाथ फेरते हुए पूछा - "और क्या चाहिए बताओ?"
#मुख्यमंत्री के कान में #बच्चे ने क्या कहा !! 😂 pic.twitter.com/vAHqADmNPM
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) January 15, 2026
बच्चा पहले तो थोड़ा सकुचाया, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने फिर उसकी इच्छा पूछी, तो उसने धीरे से उनके कान में कुछ फुसफुसाया। पहले क्षण में योगी जी उसकी बात समझ नहीं पाए, लेकिन जैसे ही बच्चे ने अपनी फरमाइश दोहराई कि उसे "चिप्स" चाहिए, वैसे ही मुख्यमंत्री अपनी हंसी रोक नहीं पाए और जोरदार ठहाका लगाकर खिलखिला उठे।
सोशल मीडिया पर 'चिप्स' की चर्चा मुख्यमंत्री का यह सहज और मानवीय रूप देख आसपास खड़े लोग भी हंस पड़े। वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई इसे "सबसे प्यारी फरमाइश" बता रहा है, तो कोई मुख्यमंत्री के बच्चों के प्रति सहज लगाव की प्रशंसा कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को यह कहकर साझा कर रहे हैं कि राजनीति की व्यस्तता के बीच ऐसे पल बेहद सुकून देने वाले होते हैं।