डिजिटल डेस्क। कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया की दीवानगी एक जान ले गई। रामा मेडिकल कॉलेज के सामने ओवरब्रिज पर शनिवार शाम रील बनाते समय 27 वर्षीय विशाल उर्फ बल्लू कटियार की बस की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद उसके दोस्त शिवा गौतम और संतोष शव को बाइक पर लेकर घर लौट रहे थे, लेकिन पचोर गांव के पास ग्रामीणों द्वारा रोकने पर शव छोड़कर भाग गए।
गंभीरपुर निवासी विशाल, स्व. शंभू कटियार का छोटा बेटा था और अविवाहित था। पिता की कुछ वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो चुकी थी। वह दोस्तों शिवा और संतोष के साथ मजदूरी करता था। शनिवार को त्योहार के दिन तीनों रील बनाने निकले थे। पुलिस के मुताबिक, ओवरब्रिज पर रील बनाते समय हाईवे से गुजर रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे विशाल के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर चौबेपुर पुलिस पहुंची और शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मृतक के स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि देर रात तक तहरीर दर्ज नहीं हुई थी। प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला बिठूर थाना क्षेत्र का है और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने ओवरब्रिज पर खून के निशान मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसा वहीं हुआ।
ये भी पढे़ें- Weather Update Today: रविवार-सोमवार को तबाही की बारिश! झांसी से गोरखपुर तक 30 जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली का खतरा