UP News: इंटरनेट दीवानगी ने ली जान! रील बनाने के चक्कर में युवक की मौत, दोस्त भागे
UP News: यूपी के कानपुर में ओवरब्रिज पर रील बनाते समय बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मौके से दोस्त शव छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी जांच में जुट ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 10 Aug 2025 07:50:18 AM (IST)Updated Date: Sun, 10 Aug 2025 07:52:15 AM (IST)
UP News: कानपूर में रील बनाते समय युवक की दर्दनाक मौत।HighLights
- रील बनाते समय युवक की दर्दनाक मौत।
- बिठूर ओवरब्रिज पर बस ने मारी टक्कर।
- पुलिस ने दोस्तों को हिरासत में लिया।
डिजिटल डेस्क। कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया की दीवानगी एक जान ले गई। रामा मेडिकल कॉलेज के सामने ओवरब्रिज पर शनिवार शाम रील बनाते समय 27 वर्षीय विशाल उर्फ बल्लू कटियार की बस की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद उसके दोस्त शिवा गौतम और संतोष शव को बाइक पर लेकर घर लौट रहे थे, लेकिन पचोर गांव के पास ग्रामीणों द्वारा रोकने पर शव छोड़कर भाग गए।
हाईवे से गुजर रही बस ने मारी टक्कर
गंभीरपुर निवासी विशाल, स्व. शंभू कटियार का छोटा बेटा था और अविवाहित था। पिता की कुछ वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो चुकी थी। वह दोस्तों शिवा और संतोष के साथ मजदूरी करता था। शनिवार को त्योहार के दिन तीनों रील बनाने निकले थे। पुलिस के मुताबिक, ओवरब्रिज पर रील बनाते समय हाईवे से गुजर रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे विशाल के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।