![naidunia_image]()
भादों की शुरुआत ही येलो अलर्ट के साथ
भादों महीने की शुरुआत गरज-चमक, आंधी-तूफान और तेज बारिश के साथ होने वाली है। यूपी के कई हिस्सों में बारिश से गंगा, यमुना, सरयू, रामगंगा, शारदा, घाघरा और गोमती नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अगले एक सप्ताह तक रुक-रुककर तेज बारिश की संभावना है।
बुंदेलखंड क्षेत्र में झांसी, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, हाथरस, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
![naidunia_image]()
इन जिलों में अलर्ट जारी
रविवार को फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बस्ती और गोरखपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं।
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा, ललितपुर, सीतापुर, बागपत, मेरठ, हापुड़ सहित कई जिलों में तेज हवाओं, काले बादलों और आकाशीय बिजली का अलर्ट है।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन यूपी में दर्दनाक हादसा: यमुना नदी में डूबीं दो सगी बहनें, हादसे से पहले भाई के साथ ली सेल्फी