डिजिटल डेस्क, कानपुर: मेस्टन रोड पर बुधवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे जबरदस्त विस्फोट हो गया। विस्फोट की जद में आने से एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में दीपावली से एक महीने पहले बड़ी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण होता है। इस धमाके में नौ लोग घायल हो गए हैं। धमाके की वजह से बाजार में अफरातफरी का माहौल है। बाजार को खाली कराया जा रहा है। फिलहाल ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
अनुमान है कि भंडारण किए गए अवैध पटाखों में ही विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना जोरदार था कि करीब में स्थित मरकज मस्जिद की दीवारों में दरारें पड़ गईं।
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: एसी-कूलर बंद... ठंड ने दी दस्तक, Diwali पर IMD का अलर्ट, किसानों के लिए मुसीबत
हालांकि पुलिस का दावा है कि विस्फोट सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में हुआ है। फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है। वहीं अब तक उर्सुला अस्पताल नौ घायल पहुंचे हैं, जिनमें चार की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। फिलहाल विस्फोट की वजह क्या है इसके बारे में पुलिस अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घायलों में सुहाना (70), अब्दुल (60), रियादुईन 70, अश्वनी कुमार (50) गंभीर रूप से घायल हैं। चिकित्सकों की मानें तो यह बर्न के मरीज है जो 50 प्रतिशत से अधिक बर्न हैं। इन्हें केजीएमयू रेफर किया जा रहा है। इसके अलावा दो माइनर घायल हैं जिसमें मुर्शलइन, राइश हैं।
यह भी पढ़ें- 'अबकी धरा गईल त मूरी काट देब...', बिना टिकट यात्रा कर रही सरकारी टीचर ने TTE को धमकाया, Video Viral