डिजिटल डेस्क। फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव में रक्षाबंधन के दिन दर्दनाक हादसा हुआ। कजरिया बहाने के लिए यमुना नदी में गई दो सगी बहनें नहाते समय गहरे पानी में डूब गईं। शनिवार सुबह करीब आठ बजे 18 वर्षीय सोनी निषाद और उसकी 24 वर्षीय बड़ी बहन अंजली निषाद पत्नी दिलीप गांववालों के साथ यमुना नदी पहुंची थीं। नहाते समय सोनी अचानक गहरे बहाव में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में अंजली भी तेज धारा में बह गई।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद स्वजन और ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। स्थानीय गोताखोरों की टीम को बुलाकर तलाश शुरू की गई, लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी दोनों बहनों का पता नहीं चल सका। इस हादसे से पूरे परिवार में मातम पसरा है।
पिता मैयादीन, जो ललौली थाने के नयापूरवा गांव में रहते हैं, ने बताया कि गांव से करीब 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर कजरिया बहाने और नहाने के लिए यमुना नदी गए थे। उनकी दोनों बेटियां भी इस टोली में शामिल थीं।
हादसे की खबर मिलते ही अंजली के ससुराल वाले बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के हरवंश का पुरवा गांव से मौके पर पहुंच गए। नदी के किनारे ग्रामीणों और परिजनों की भारी भीड़ जमा है, जबकि गोताखोर लगातार तलाश में जुटे हुए हैं।
घटना से पहले दोनों बहनों ने अपने भाई के साथ मोबाइल से सेल्फी ली थी, जो अब परिजनों के लिए आखिरी याद बन गई है। रक्षाबंधन के दिन हुए इस हादसे ने दो भाइयों समेत पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। बाद हादसे से मां आशा देवी, भाई टिंकू, शिवम, विनय बेहाल हैं।
ललौली इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीएसी जवानों की गोताखोर टीम डूबी बहनों को ढूंढ रहे हैं। अनुमान है कि बहाव में दोनों बहनें डूब गई हैं। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है।
ये भी पढें: UP में फिल्मी लूट: CBI ऑफिसर बनकर तमंचा पकड़ाया, फोटो खींची और... युवक के 90 हजार उड़ाए