घटना से पहले दोनों बहनों ने अपने भाई के साथ मोबाइल से सेल्फी ली थी, जो अब परिजनों के लिए आखिरी याद बन गई है। रक्षाबंधन के दिन हुए इस हादसे ने दो भाइयों समेत पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। बाद हादसे से मां आशा देवी, भाई टिंकू, शिवम, विनय बेहाल हैं।
ललौली इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीएसी जवानों की गोताखोर टीम डूबी बहनों को ढूंढ रहे हैं। अनुमान है कि बहाव में दोनों बहनें डूब गई हैं। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है।