UP Conversion Case: ओम लिखा टैटू मिटवाकर करा दिया खतना, अब हिंदू से मुस्लिम बनने के लिए डाल रहे दबाव
UP Conversion Case: मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है। यहां हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की से लव मैरिज की थी। अब लड़की के घर वाले युवक पर इस्लाम अपनाने का दबाव डाल रहे हैं। बेटी और उसके बच्चे को भी युवक के पास नहीं भेज रहे हैं।
Publish Date: Wed, 28 May 2025 09:07:50 AM (IST)
Updated Date: Wed, 28 May 2025 09:07:50 AM (IST)
पीड़ित युवक का नाम कुलदीप है और ई-रिक्शा चलाता है। 4 अप्रैल 2023 को अल्फिया से किया था प्रेम विवाह (प्रतिकात्मक फोटो)HighLights
- पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया केस
- नाम बदलकर कुलदीप से राशिद किया
- युवक बोला- नहीं बदलूंगा अपना धर्म
ब्यूरो, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में एक हिंदू युवक को मुस्लिम युवती से लव मैरिज करने की भारी कीमत चुकाना पड़ रही है। शादी के बाद लड़की के घर वालों ने युवक की बांह में गुदा ओम लिखा टैटू मिटवा दिया। उसके बाद उसका खतना कराया। अब उसका पूरी तरह से मतांतरण कराने के लिए बेटी और मासूम बच्चे को नहीं भेज रहे हैं।
पीड़ित की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने युवक की सास, साले, साढू समेत चार आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
ई-रिक्शा चालक है पीड़ित युवक, बताई पूरी कहानी
- ई-रिक्शा चालक कुलदीप कुमार के मुताबिक, उसने 6 अप्रैल 2023 को अल्फिया से लव मैरिज की थी। शादी के बाद युवक का नाम बदलकर राशिद रख दिया गया। वह इंद्रा आवास मूसेपुर में पत्नी को लेकर रहने लगा।
- इसके बाद उसकी सास फरीदा, साला सूफियान, साढू पप्पू तुर्की व वारिस उस पर मतांतरण का दबाव बनाने लगे। घर में कलह न हो इसके लिए उसने दाहिने हाथ में गुदा ओम का टैटू कानपुर में जाकर मिटवा दिया।
- इसके बाद भी ससुराल वाले पत्नी को भड़काने लगे, जिस पर एक साल पहले खतना करवा लिया। बीते दो अप्रैल को पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। 22 अप्रैल को आरोपी पत्नी व बच्चे को घर से ले गए।
- अब वह पहचान पत्रों में कुलदीप नाम हटवाकर राशिद लिखाने का दबाव बना रहे हैं। इसीलिए पत्नी अल्फिया व नवजात बच्चे को नहीं भेज रहे हैं।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - दुष्कर्म ब्लैकमेलिंग कांड के आरोपी फरहान के बैंक खातों में मिला 50 लाख का लेनदेन
नहीं करूंगा मतांतरण
इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद गिरफ्तारी भी की जाएगी। कुलदीप ने बताया कि उस पर अनर्गल दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया है। वह किसी भी हालत में मतांतरण नहीं करेगा।