यूपी सरकार का बड़ा फैसला, अब AI बदलेगा स्कूलों की सूरत, तकनीकी ट्रेनिंग हुई 'जरूरी'
UP News: उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में अब 'चॉक और डस्टर' के साथ-साथ 'एआई और मशीन लर्निंग' का दौर शुरू होने वाला है। प्रदेश सरकार ने शिक्षकों और प्र ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 07 Jan 2026 02:51:41 PM (IST)Updated Date: Wed, 07 Jan 2026 02:51:41 PM (IST)
UP के शिक्षा अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारीHighLights
- UP के शिक्षा अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी
- स्कूलों में अनिवार्य हुआ एआई और मशीन लर्निंग कोर्स
- हर महीने शिक्षकों को करना होगा एक नया तकनीकी कोर्स
डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में अब 'चॉक और डस्टर' के साथ-साथ 'एआई और मशीन लर्निंग' का दौर शुरू होने वाला है। प्रदेश सरकार ने शिक्षकों और प्रशासनिक अमले को भविष्य की तकनीक से लैस करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग ने मिशन कर्मयोगी (iGOT) पोर्टल पर उपलब्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) पाठ्यक्रमों को सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कर दिया है।
योगी सरकार ने बताया अपना लक्ष्य
इस पहल का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में नवाचार लाना और प्रशासनिक कार्यों में दक्षता बढ़ाना है। वर्तमान में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के मामले में उत्तर प्रदेश देश में टॉप पर है, लेकिन कोर्स पूरा करने की रैंकिंग में प्रदेश चौथे स्थान पर है। सरकार का लक्ष्य 31 मार्च तक यूपी को इस श्रेणी में भी नंबर वन बनाना है। इसके लिए विभाग ने स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित की है।