
डिजिटल डेस्क। रायबरेली में शुक्रवार देर रात गोकशी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एक आरोपी मकसूद के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में तीन सुल्तानपुर और दो अमेठी जनपद के निवासी हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हरचंदपुर पुलिस शुक्रवार देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गोकशी करने वाला गिरोह बोलेरो पिकअप से इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत ग्राम हिलगी नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के बाद सुल्तानपुर जनपद के घासीगंज थाना कोतवाली नगर निवासी मकसूद (घायल), ग्राम गौरावारी बगला निवासी हरिप्रसाद, ग्राम बलभद्र मिश्र का पुरवा निवासी वैभव मिश्र, अमेठी जनपद के ग्राम बनकटवा निवासी रामभवन यादव और राकेश यादव को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपितों के पास से एक बोलेरो पिकअप, एक तमंचा, दो चाकू, एक सरिया और नायलान की पत्ती का बंडल बरामद किया है। जांच में पता चला कि मकसूद पर विभिन्न जनपदों में कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं राकेश यादव पर 11, हरिप्रसाद पर छह और रामभवन पर एक आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है।