यूपी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत में मानसून का कहर जारी है, जहां दिल्ली, उत्तर प्रदेश (UP Weather Alert), हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अचानक मौसम परिवर्तन, आंधी-तूफान और मूसलधार बारिश के लिए चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, जबकि पूर्वी यूपी में अगले 24-48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। यूपी के कुल 25 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 34 जिलों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ तुफान का अलर्ट जारी किया गया है।
सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और अंबेडकर नगर।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक 'अच्छी बारिश' की संभावना है।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी अच्छी बारिश की संभावना है। IMD ने दिन भर भारी बारिश, तेज हवाओं और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने लोगों से बिना जरूरत के घर से न निकलने की सलाह दी है। कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक में दिक्कत की संभावना जताई गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और बाढ़ आ गई है, जिससे भारी नुकसान और जनहानि हुई है।
इसे भी पढ़ें... यूपी का एक ऐसा गांव, जिसका नाम लेने में शर्माती है महिलाएं, आप पकड़ लेंगे सिर! जानिए यह अजीब नाम