
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X Corp) के मालिक एलन मस्क ने म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े दिग्गजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार, 9 जनवरी को एक्स कॉर्प ने 18 प्रमुख म्यूजिक पब्लिशर्स और यूएस म्यूजिक इंडस्ट्री ट्रेड एसोसिएशन के खिलाफ संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया। मस्क का आरोप है कि ये कंपनियां 'साठगांठ' करके प्लेटफॉर्म को महंगे म्यूजिक लाइसेंस खरीदने के लिए मजबूर कर रही हैं।
टेक्सास के फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर इस याचिका में सोनी म्यूजिक (Sony Music), यूनिवर्सल म्यूजिक (Universal Music) और वार्नर चैपल (Warner Chappell) जैसे बड़े नामों को प्रतिवादी बनाया गया है। एक्स का दावा है कि ये पब्लिशर्स व्यक्तिगत (Individual) लाइसेंसिंग डील पर बातचीत करने से जानबूझकर इनकार कर रहे हैं, जो फेडरल एंटीट्रस्ट कानून का सीधा उल्लंघन है।
मुकदमे में कहा गया है कि पब्लिशर्स ने एक्स पर मौजूद हजारों पोस्ट और कई हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स पर कॉपीराइट नोटिस भेजकर दबाव बनाने की कोशिश की है। एक्स का तर्क है कि इस "नोटिस की बाढ़" का एकमात्र उद्देश्य प्लेटफॉर्म को डराना और उन्हें अपनी मनमानी शर्तों पर लाइसेंस डील साइन करने के लिए मजबूर करना है।
म्यूजिक पब्लिशर्स और एक्स के बीच यह कानूनी लड़ाई नई नहीं है:
यह भी पढ़ें- दुनिया का वो अनोखा देश जहां ब्रेड के साथ 'मिट्टी' खाते हैं लोग, जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य
शुक्रवार को एक्स ने अदालत को बताया कि हालांकि कुछ पब्लिशर्स व्यक्तिगत समझौते के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन बड़ी कंपनियां अब भी एकाधिकार (Monopoly) जैसी स्थिति बनाए हुए हैं। एलन मस्क की इस कानूनी कार्रवाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और म्यूजिक इंडस्ट्री के बीच रॉयल्टी और लाइसेंसिंग के भविष्य के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।