
एजेंसी, अंकारा। इजरायल और फिलिस्तीन की बीच तनाव काम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस संकट पर तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने बड़ा बयान दिया है। तैयप एर्दोगन का कहना है कि जरूरत पड़ी, तो उनकी सेना भी इजरायल में प्रवेस करेगी। बात यहीं नहीं रुकी। इजराइल की ओर भी तत्काल जवाब दिया गया कि एर्दोगन अब सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उनका हश्र भी सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है। पढ़िए पूरी बयानबाजी।
एर्दोगन ने यह बात उस समय कही, जब वे अपने देश के रक्षा उद्योग पर बोल रहे थे। अपने संबोधन में एर्दोगन ने इस बात पर जोर दिया कि तुर्किये को अपने हाथ और मजबूत करने होंगे, ताकि इजरायल को सबक सिखाया जा सके।
उन्होंने कहा, इजरायल मनमानी कर रहा है। फिलिस्तीन के साथ जैसे चाहें सलूक किया जा रहा है। इसे रोकना होगा। जरूरत पड़ी, तो हम इजरायल में घुसेंगे। कोई कारण नहीं कि हम ऐसा नहीं कर सकते। इसके लिए हमें मजबूत होना होगा।
एर्दोगन का बयान सामने आने के चंद घंटों बाद ही इजरायल की प्रतिक्रिया आ गई। इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने एक्स पर लिखा, एर्दोगन इजरायल पर हमले की धमकी देकर सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, लेकिन नहीं भूलना चाहिए कि उनकी हालत भी इराक के पूर्व राष्ट्रपति जैसी हो सकती है।
बहरहाल, दोनों देशों की इस तरह की बयानबाजी ने दुनिया के बाकी देशों की टेंशन बढ़ा दी है। अधिकांश देश शांति चाहते हैं और यही अपील भी की जा रही है।