
एजेंसी, न्यूयॉर्क। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत विरोधी बयान देते हुए दावा किया कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि एक "अधूरा अंतरराष्ट्रीय एजेंडा" है। उन्होंने कायदे-आज़म के हवाले से कहा कि "कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है।"
फ्लोरिडा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने डींग मारते हुए कहा कि भारत के साथ हालिया संघर्ष में पाकिस्तान ने "दृढ़ और ताकतवर" जवाब दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी भारतीय आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पहलगाम हमले से कुछ सप्ताह पहले भी मुनीर ने इसी तरह के बयान दिए थे।
भारत की सख्त प्रतिक्रिया
भारत ने मुनीर के दावों को खारिज करते हुए कहा कि कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं। विदेश मंत्रालय ने तीखा तंज कसते हुए पूछा, “कोई विदेशी चीज गले की नस कैसे हो सकती है?” साथ ही पाकिस्तान को अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों को खाली करने की नसीहत दी।
मुनीर ने अपने भाषण में बताया कि डेढ़ महीने में यह उनकी दूसरी अमेरिका यात्रा है, जो पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को "रचनात्मक और स्थायी" दिशा देगी। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रोकने और अन्य संघर्षों को शांत करने में अहम भूमिका निभाई। मुनीर ने उम्मीद जताई कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते से बड़े निवेश आएंगे और पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर कई सफलताएं हासिल की हैं।