रशियन युवती ने आधी रात बीच सड़क किया हंगामा, नशे में धुत होकर चला रही थी कार, स्कूटी को मारी टक्कर… रायपुर का मामला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात एक रशियन युवती ने नशे की हालत में तेज रफ्तार से कार चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक घायल हो ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 06 Feb 2025 09:36:23 AM (IST)Updated Date: Thu, 06 Feb 2025 02:28:40 PM (IST)
नशे में सड़क पर हंगामा करती रशियन युवती और दुर्घटनाग्रस्त कार।HighLights
- देर रात VIP रोड पर तेज रफ्तार कार से सड़क हादसा
- तीन युवकों को गंभीर चोटें, अस्पताल में इलाज जारी
- पुलिस ने आरोपी युवती और उसके साथी को पकड़ा
नईदुनिया, रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी के VIP रोड पर आधी रात को बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसके तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ।
घायलों को तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कार सवार रशियन युवती ने हंगामा किया।
घटना के अनुसार, तेज रफ्तार कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे, जो दोनों नशे में धुत थे। कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उन्हें मेकाहारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।