
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब शपथ ग्रहण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच सोमवार को रायपुर नगर निगम के चुनावी परिणामों की अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद 15 दिनों के भीतर शपथ ग्रहण करना होगा।
साथ ही इसी अवधि में ही सभापति का भी चयन करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नईदुनिया से बातचीत के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इसी बीच चुनाव के जो नतीजे आए हैं, वे विपक्ष के लिए अच्छे नहीं हैं। दरअसल, विपक्ष में कुल 10 पार्षद ही हैं, जिसमें से तीन निर्दलीय हैं और सात कांग्रेस के हैं। वहीं, नियमानुसार सदन में विपक्ष के लिए 10 प्रतिशत पार्षद होना जरूरी है।
हालांकि, कांग्रेस विपक्ष बनाने में तो कामयाब हो जाएगी, लेकिन इसके बाद सामान्य सभा में आने वाले प्रस्तावों और मामलों पर कोई खास विरोध विपक्ष नहीं दर्ज करा पाएगी और लगभग सभी प्रस्ताव ध्वनिमत से ही पास हो जाएंगे।
इसके अलावा पार्टी में एमआइसी सदस्यों, जोन सूर्यकांत राठौरगया है। हालांकि, इसे लेकर पार्षद दल की बैठक तो अब तक नहीं हुई है, लेकिन इस पर चर्चाएं जरूर तेज हो गई हैं।
अधिसूचना के प्रकाशन और शपथ ग्रहण के पहले तक नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे निगम दफ्तर में औपचारिक मुलाकात तो कर सकती हैं। मगर, कोई आधिकारिक कार्य नहीं कर पाएंगी।
इसमें कोई भी प्रस्ताव बनाने से लेकर किसी भी नोटशीट में हस्ताक्षर इत्यादि कार्य शामिल हैं। वहीं, शपथ ग्रहण के पहले तक प्रशासक कलेक्टर ही निगम का सारा कार्यभार संभालेंगे।
सभापति के लिए नामों की चर्चा तेज हो गई है। इसमें सबसे पहला नाम चार बार के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा चुके रमण मंदिर वार्ड के सूर्यकांत राठौर का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- धीमी प्रक्रिया… आवेदन 19 हजार, पर पांच हजार ने ही बदली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
दरअसल, उनकी सौम्य छवि और उनकी शालीन व्यक्तित्व के कारण उनके नाम की चर्चा सबसे पहले की जा रही है। इनके अलावा पूर्ववर्ती परिषद में उप नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले पार्षद मनोज वर्मा के नाम की चल रहा है।