ISKCON मंदिर में तीन दिन रहेगी जन्माष्टमी की धूम
Raipur News: टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर्व 23 से 25 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जाएगा।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 11 Aug 2019 08:44:51 AM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Aug 2019 09:17:19 AM (IST)

रायपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर्व 23 से 25 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष एचएच सिद्धार्थ स्वामी एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव 2019 के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न समितियों को गठन किया जा चुका है।
पहले दिन 23 अगस्त को भक्ति नृत्य समूह प्रतियोगिता दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी। इसके लिए सुलोचना बंका, कंचन सिंघानिया, कांता सिंघानिया, विमला प्रजापति से संपर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है। शाम 7 बजे से श्याम मित्र मंडल भाटापारा के कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।
दूसरे दिन 24 अगस्त को सुबह 4.30 बजे तुलसी आरती, 5 बजे गुरु पूजा, 7.30 बजे श्रृंगार दर्शन, 8.30 बजे धूप आरती, 9.30 से 10.30 बजे तक श्री कृष्णा बाल लीला गुणगान, 12.30 बजे राज भोग अर्पण व आरती, रात्रि 10 बजे से छप्पन भोग, 12 बजे महाआरती की जाएगी। इस बीच शाम को वृंदावन के कलाकार दीपक भाई जोशी की भजन संध्या होगी। तीसरे दिन 25 अगस्त को सुबह 4.30 बजे मंगल आरती, तुलसी आरती, गुरु पूजा, श्रृंगार दर्शन, 9 बजे श्रील प्रभुपाद गुणगान, 12 बजे राज भोग अर्पण, 12.30 बजे प्रसादी, शाम 4.15 बजे संध्या आरती, रात्रि 8.30 बजे शयन आरती की जाएगी।