छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने किया 3 लाख का अवैध एमपी निर्मित शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
थाना क्षेत्र की बसंतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 3 लाख रुपये मूल्य की मध्य प्रदेश निर्मित अवैध शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपी कार के माध्यम से भारी मात्रा में शराब को मध्य प्रदेश से जिले में लाने की कोशिश कर रहे थे। चलिए आपको पूरी घटना के बारे में बताते हैं।
Publish Date: Sat, 06 Dec 2025 02:13:21 PM (IST)
Updated Date: Sat, 06 Dec 2025 02:24:07 PM (IST)
बसंतपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाईHighLights
- बसंतपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- 3 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त
नईदुनिया प्रतिनिध, बसंतपुर। थाना क्षेत्र की बसंतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 3 लाख रुपये मूल्य की मध्य प्रदेश निर्मित अवैध शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपी कार के माध्यम से भारी मात्रा में शराब को मध्य प्रदेश से जिले में लाने की कोशिश कर रहे थे।
सूचना के बाद कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रणनीति बनाते हुए आरके नगर इलाके में पॉइंट लगाया। जांच के दौरान संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। मौके पर ही पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को दबोच लिया।