एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Mamta Kulkarni Career: 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाने वालीं ममता कुलकर्णी ने अपने फिल्मी करियर में खूब फेम कमाई। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार मौजूद हैं, जिन्हें लेकर कई तरह की कंट्रोवर्सी होती रहती हैं। उस जमाने में किसी भी कलाकार को लेकर कंट्रोवर्सी होना काफी बड़ी बात हो जाती थी। ममता कुलकर्णी उस समय की ऐसी अदाकारा थीं, जिनका नाम अक्सर चर्चा में बना रहता था। उनका एक बोल्ड फोटोशूट उनके लिए इतना भारी पड़ गया था कि उन्हें अपने चाहने वालों से माफी मांगनी पड़ गई थी।
ममता कुलकर्णी के करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम के यूट्यूब चैनल पर उनके बेटे होशांग गोविल ने शेयर की हैं।
ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक ब्राह्मण महाराष्ट्रीयन फैमिली में हुआ था। उनके पिता पुलिस ऑफिसर थे। उनकी मां ने उन्हें फिल्मों में जाने के लिए काफी प्रेरित किया। इसके बाद ममता ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और बहुत जल्द उन्हें एक तेलुगु फिल्म मिल गई। यह फिल्म सुपरहिट साबित हो गई।
उन्हें हिंदी फिल्मों के ऑफर आने लगे। 1993 में आई फिल्म आशिक आवारा से ममता को सबसे ज्यादा फेम मिली। इस फिल्म के हिट होने के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई।
इतनी कामयाबी मिलने से ममता कुलकर्णी ने कुछ ऐसी गलतियां कर दी, जिससे उनके सक्सेसफुल करियर पर दाग लग गया। उस दौरान में एक मशहूर मैगजीन के लिए ममता का काफी बोल्ड फोटोशूट किया गया। इस बोल्ड फोटोशूट को देख फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई हैरान रह गया।
इतना ही नहीं, लोग उनका विरोध करने लगे। कई लोगों ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए गए। इसके बाद ममता ने पब्लिकली आकर सभी से माफी मांगी और कोर्ट में 16000 रुपये का जुर्माना भी भरा।
ममता की माफी से सब कुछ सही हो गया और उन्हें फिर से फिल्मों के ऑफर आने लगे। बेकाबू, सबसे बड़ा, खिलाड़ी, घातक, बाजी और करण-अर्जुन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।