एंटरटेनमेंट डेस्क। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर परम सुंदरी दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी पर आधारित है।
29 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड तक अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि सोमवार को इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई थी।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, परम सुंदरी ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 10.25 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई दर्ज की। लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की रफ्तार थम गई और कलेक्शन घटकर 3.25 करोड़ रुपये पर आ गया।
मंगलवार को फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ते हुए 4.82 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह परम सुंदरी का कुल भारत नेट कलेक्शन 5 दिनों में 34.82 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- साउथ की मस्ट वॉच सस्पेंस थ्रिलर अब OTT पर, 2 घंटे 21 मिनट की ये फिल्म नहीं देखी तो होगा पछतावा
तुषार जलोटा के निर्देशन और दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया बटोर रही है। समीक्षकों ने इसे औसत बताया, जबकि दर्शकों ने कहानी और ट्रीटमेंट को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस से मिलती-जुलती बताया है।
पांचवें दिन थिएटर्स में फिल्म की ऑक्यूपेंसी औसतन 14.52% रही। सुबह के शो में यह केवल 9.89% तक सीमित रही, लेकिन दोपहर के शो में बढ़कर 15.79% और शाम के शो में 17.89% तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: सितंबर में OTT-थिएटर में रिलीज होंगी ये 10 सीरीज-फिल्में, रोमांस से लेकर थ्रिलर तक सब मिलेगा
थिएट्रिकल रन के बाद परम सुंदरी अक्टूबर 2025 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।