एजेंसी, नई दिल्ली (Aadhaar Update)। अब आपको नया आधार कार्ड बनवाना है या फिर पुराने आधार को अपडेट कराना है, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आधार कार्ड से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं।
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से आधार में नाम, पता और फोटो में बदलाव करवाने के नियमों में बदलाव किया गया है। इसके लिए UIDAI ने वर्ष 2025–26 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट जारी की है। जरूरी बात यह है कि बदलाव के ये नियम नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने में बदलाव करवाने, दोनों पर लागू होंगे।
अब इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
एड्रेस प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र के लिए जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
आप एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली/पानी/गैस/लैंडलाइन बिल ( जो 3 महीने से कम पुराना हो), बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट (रजिस्टर्ड), पेंशन दस्तावेज,राज्य/केंद्र सरकार की तरफ से जारी आवास प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आप स्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज जिसमें आपकी जन्म तिथि मेंशन हो, राज्य या केंद्र सरकार का प्रमाणपत्र जिसमें जन्मतिथि हो, आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको आधार में कोई अपडेट करवाना है तो आप 14 जून 2026 तक फ्री में आधार को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, इसके लिए UIDAI की तरफ से सुविधा दी गई है।
इन लोगों पर लागू होगा यह नियम
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ किया गया यह बदलाव भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक (OCI कार्ड धारक), 5 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चे- लॉन्ग टर्म के वीजा पर भारत में रह रहे लोगों पर यह नियम लागू होगा।
इसे भी पढ़ें- Indigo Flight: रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग, 51 यात्री सवार थे