MP में ग्राम पंचायत सचिव 50 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, NOC के लिए मांगे दो लाख रुपये
MP Crime News: लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गुरुवार को जनपद पंचायत परसवाड़ा की ग्राम पंचायत खरपड़िया सचिव तथा ग्राम पंचायत उकवा के प्रभारी सचिव योगेश हि ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 13 Nov 2025 02:22:12 PM (IST)Updated Date: Thu, 13 Nov 2025 06:40:04 PM (IST)
MP Crime: आरोपी सचिव ग्राम पंचायत उकवा के प्रभारी योगेश हिरवाने।HighLights
- ग्राम पंचायत उकवा का प्रभारी योगेश हिरवाने आरोपी।
- 50 हजार की पहली किस्त लेते ही गिरफ्तारी।
- सचिव को अग्रिम कार्रवाई हेतु बैहर ले जाया गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट: लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गुरुवार को जनपद पंचायत परसवाड़ा की ग्राम पंचायत खरपड़िया सचिव और ग्राम पंचायत उकवा के प्रभारी सचिव योगेश पिता बालकराम हिर्वाने 49 वर्ष को उकवा पंचायत के सामने में रोड पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
ग्राम उकवा निवासी अंकुश स्व. संतोष चौकसे 38 वर्ष के 20 साल पुरानी कब्जे की भूमि है उस पर वह निर्माण कार्य करना चाहता था। जब भी वह निर्माण कार्य शुरू करता, पंचायत के सचिव एनओसी की बात को लेकर काम रूका देते थे। इसलिए उसने पंचायत में एनओसी लेने आवेदन दिया।
पहली बार 20 हजार में एनओसी देने की बात हुई थी, लेकिन सचिव योगेश हिर्वाने ने मौके का मुआयना किया तो इस राशि को डेढ़ लाख कर दिया। उसके बाद एक लाख में सौदा तय हुआ। लोकायुक्त टीम से अंकुश चौकसे ने एक माह पूर्व ही सचिव के द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत कर दी थी और पहली किश्त लेते हुए टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
शिकायकर्ता अंकुश चौकसे ने बताया कि एनओसी के लिए वह दो साल से परेशान हो रहा था। लोकायुक्त जबलपुर के दल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपित सचिव को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। सचिव ने एनओसी देने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।