नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। त्योहारी सीजन में सैंपल लेने के बाद भी उनकी रिपोर्ट न आना बड़ी मुसीबत बनी हुई थी, जो अब खत्म हो गई है। भोपाल स्थित फूड लैब को नेशनल एक्रेडेटेड ब्यूरो लैबोरेट्री (एनएबीएल) का सर्टिफिकेट मिल गया है। एक्रीडिएशन (मान्यता) होने के बाद से प्रदेश भर के जिलों के पेंडिंग पड़े खाद्य सैंपलों की रिपोर्ट लैब ने भेजना शुरू कर दिया गया है। ग्वालियर के 400 से ज्यादा सैंपल अटके पड़े हैं, जिनकी रिपोर्ट डिस्पैच होना शुरू हो गई है।
बता दें कि भोपाल स्थित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के पास नेशनल एक्रेडेटेड ब्यूरो लैबोरेट्री (एनएबीएल) का सर्टिफिकेट नहीं था, जिसे लेकर प्रक्रिया चल रही थी। इस कारण सैंपल रिपोर्ट भोपाल लैब में अटकी थी। जनवरी से लेकर अगस्त के बीच जो सैंपल लिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है।
यह भी पढ़ें- छत्तरपुर में हादसों का झूला! मेले में जान पर खेलकर झूला झूल रहे लोग, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लगातार पत्र भी लिखे गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब लैब शुरू होने के बाद तेजी से सैंपल रिपोर्ट आने की उम्मीद है। प्रदेश में भोपाल के अलावा इंदौर में भी लैब है, जिसकी मान्यता अभी नवीनीकृत नहीं हुई है।