MP News: नए वन भवन को नहीं मिली पर्यावरण मंजूरी, लोकार्पण और काम भी हुआ शुरू
राजधानी भोपाल में बने नए वन भवन को अब तक पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिली है। पर्यावरण स्वीकृति के बिना ही नए वन भवन का लोकार्पण हो गया और यहां कार्यालय भी शुरू हो गया है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 16 Sep 2023 07:02:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Sep 2023 07:03:36 PM (IST)
नए वन भवन को नहीं मिली पर्यावरण मंजूरीHighLights
- नए वन भवन को नहीं मिली पर्यावरण स्वीकृति
- पर्यावरण स्वीकृति के बिना वन भवन का लोकार्पण हो ।
- नए वन भवन में कार्यालय भी शुरू
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। नए वन भवन को अब तक पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिली है। वन विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अनुमति के लिए आवेदन किया है, लेकिन इसमें कुछ कमियों के चलते बोर्ड के सदस्य सेवानिवृत्त आइएफएस पीसी दुबे ने विभाग को पत्र लिखकर उन कमियों को पूरा कर पुन: आवेदन के लिए लिखा है।
फिर अनुमति के लिए आवेदन
अनुमति के लिए अब वन विभाग फिर से आवेदन करेगा। रोचक बात यह है कि बिना पर्यावरण स्वीकृति के ही नए वन भवन का लोकार्पण हो गया और यहां कार्यालय भी शुरू हो गया है। इधर, नए वन भवन में कक्षों के आवंटन को लेकर भी अधिकारी नाखुश हैं। भवन की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
![naidunia_image]()
मंत्री की आपत्ति के बाद वन शहीद स्मारक को हटाया
हाल ही में वन भवन में बने वन शहीद स्मारक पर उकेरे गए बाघ के चित्र को लेकर वन मंत्री विजय शाह ने लोकार्पण के समय आपत्ति उठाते हुए इसे बदलने की बात कही थी। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसका लोकार्पण कर दिया था, लेकिन मंत्री की आपत्ति के चलते लोकार्पण के दूसरे दिन ही शहीद स्मारक को तोड़कर वन भवन से हटा दिया गया है। इस स्मारक को अब फिर से तराशा जाएगा और पुन: इसे तैयार कर वन भवन में स्थापित किया जाएगा।