राज्य ब्यूरो, भोपाल (PM Modi in MP): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लिया। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर आयोजित इस आयोजन में सिंदूरी रंग उमड़ा। महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ियां पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुईं।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह साढ़े नौ बजे वायुसेना के विमान से रवाना होकर 10.55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचें। जहां से हेलीकाप्टर से 11.20 मिनट पर जंबूरी मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरे। यहां से कार द्वारा लोकमाता देवी अहिल्या महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर साढ़े बारह बजे तक रहे।
महिला सशक्तिकरण सम्मेलन के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी का होलकर घराने की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। बैतूल का धातु शिल्प और माहेश्वरी साड़ी का ताना-बाना भी सौंपा गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में पहला दौरा है। इसी आयोजन के साथ प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो, दतिया- सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण और उज्जैन में 29 किमी लंबे घाट का वर्चुअल भूमिपूजन भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- पहलगाम में आतंकियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है। यह चुनौती आतंकियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है। आजादी के बाद आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा और सबसे सफल ऑपरेशन है सिंदूर।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में सैकड़ों किमी घुसकर आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। अब पाकिस्तान का प्रॉक्सी वार नहीं चलेगा। जो आतंकियों को मदद करेगा, उसको भी इसकी भारी कीमत चुकाना पड़ेगी।
अब भारत का एक-एक नागरिक कह रहा है कि अगर तुम गोली चलाओगे, तो मानकर चलो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर हमारी नारी शक्ति के सामर्थ्य का भी प्रतीक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मंच पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप के साथ ही मोहन कैबिनेट की सभी महिला मंत्री मौजूद रहे।
इसके अलावा भोपाल की महापौर मालती राय मंच पर पीएम के साथ बैठीं। इसी तरह इंदौर में कार्यक्रम स्थल पर कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन में तुलसी सिलावट और गौतम टेटवाल, सतना में दिलीप जायसवाल और दतिया में एदल सिंह कंषाना मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भी महिला मंत्री कृष्णा गौर ने किया।
देवी अहिल्याबाई की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनकी याद में प्रधानमंत्री ने देश का पहला 300 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। 35 ग्राम वजनी इस सिक्के में चांदी की मात्रा 50 प्रतिशत है। एक तरफ अहिल्या बाई का फोटो है। यह देश-दुनिया में जारी होने वाला ऐसा पहला सिक्का है, जिसका मूल्य 300 रुपए है।
यहां भी क्लिक करें - मैहर और चित्रकूट धाम पहुंचना होगा आसान, सतना को एयरपोर्ट की सौगात, जानें खासियत