नर्सिंग छात्रा से शादी का वादा कर पांच साल तक शोषण करता रहा रिश्तेदार, मुकरा तो केस दर्ज
हबीबगंज क्षेत्र में एक 23 वर्षीय नर्सिंग छात्रा से उसके रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित शादी का वादा कर पांच साल से शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। वहीं जब शादी की बारी आई तो मुकर गया।
Publish Date: Sun, 31 Aug 2025 10:03:37 PM (IST)
Updated Date: Sun, 31 Aug 2025 10:03:37 PM (IST)
पांच साल तक शोषण करता रहा रिश्तेदारनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। हबीबगंज क्षेत्र में एक 23 वर्षीय नर्सिंग छात्रा से उसके रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित शादी का वादा कर पांच साल से शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। वहीं जब शादी की बारी आई तो मुकर गया।
पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया
शिकायत पर हबीबगंज थाना पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज किया है। एसआई अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार 23 वर्षीय छात्रा करीब आठ साल से अपनी बहन के साथ हबीबगंज क्षेत्र में रहती है। पीड़िता की बहन की जेठानी का 26 वर्षीय बेटा भी उसी मोहल्ले में रहता है।