
Datia News नईदुनिया प्रतिनिधि, दतिया। दतिया स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर की गौशाला में कार्य करने वाले एक वृद्ध कर्मचारी का खून से लथपथ शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दतिया कोतवाली पुलिस पहुंची। गोशाला के पास पड़े शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पीएम के लिए भिजवाया। साथ ही छानबीन कर सुराग जुटाए गए। .
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ी चेतन्यदास आश्रम में संचालित गोशाला में कार्य करने वाले 65 वर्षीय वृद्ध गोविंद दास उर्फ़ काले बाबा का शव शनिवार को गोशाला में उसके निवास स्थान के पास पड़ा मिला। गोशाला के अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और ट्रस्ट के सदस्यों को दी। मृतक कर्मचारी पिछले 40 वर्षों से हनुमानगढ़ी आश्रम में निवास कर रहा था। उसके स्वजन और निवास स्थान के बारे में अभी कोई जानकारी पुलिस नहीं दे सकी है।
घटना के बाद मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी वहां पहुंच गए। जहां पुलिस ने पंचानामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
वहीं पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम विंडवा में एक युवक ने गत रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेजा गया। इस संबंध में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार ग्राम बिंडवा निवासी आनंद पाल पुत्र मंटोले पाल ने रात के समय अपने ही घर में फांसी लगा ली। घटना के समय स्वजन सो रहे थे। मृतक की पत्नी व दो बच्चे भी है। यह आत्मघाती कदम उसने क्याें उठाया, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।