
DAVV Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्नातक का रिव्यू रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित होगा। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। मूल्यांकन केंद्र को कापियां जांचकर देना हैं। डेडलाइन के हिसाब से मूल्यांकन कार्य 20 नवंबर तक खत्म करना है। इस बीच कम्प्यूटर सेंटर को भी विद्यार्थियों के अंक साफ्टवेयर में चढ़ाना होंगे। अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट 24 नवंबर से निकालना है। उसके बाद स्नातक पाठ्यक्रम की पूरक परीक्षा करवाई जाएगी, जो दिसंबर दूसरे सप्ताह से प्रस्तावित है।
बीए, बीकाम, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित अन्य स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष का मुख्य रिजल्ट सितंबर में घोषित हुआ था। दोनों में फेल विद्यार्थियों ने रिव्यू के लिए आवेदन कर रखा है। निर्वाचन कार्यों में गोपनीय विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी होने से विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें करीब तीन हजार छात्र-छात्राएं शामिल है। इनके रिजल्ट को लेकर प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है। विश्वविद्यालय ने इनकी उत्तरपुस्तिका जांचने में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए हैं। केंद्र को 20 नवंबर तक विद्यार्थियों का मूल्यांकन पूरा करना है। तीन से चार दिन में विद्यार्थियों के अंकों को साफ्टवेयर में चढ़ाना है।
.jpg)
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के 15 रिव्यू रिजल्ट निकाले जाने हैं, जो 24 नवंबर से घोषित होंगे। दस दिन में सारे रिजल्ट आएंगे। दिसंबर में पूरक परीक्षा का टाइम टेबल भी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरवाएंगे। 15 दिसंबर से परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए केंद्र भी निर्धारित होंगे। यह काम दिसंबर तक पूरा किया जाएगा।