
Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमआइजी थाना पुलिस ने करोड़ों रुपये कीमती प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फरियादी ने भाई पर ही हेराफेरी, कूटरचना का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक, आरके पुरम कालोनी एबी रोड़ निवासी रविंद्र गुप्ता ने भाई महेश गुप्ता के विरुद्ध आवेदन दिया था। जोन-2 के डीसीपी अभिषेक आनंद ने जांच करवाकर शनिवार को केस दर्ज करवाया। पुलिस के मुताबिक, आरोपित ने भाई शिवचरण गुप्ता की फर्जी वसीयत तैयार कर सौदा कर दिया। भाई-बहनों ने इसकी शिकायत कर जांच करवाई तो पता चला कि शिवचरण ने कोई वसीयत नहीं बनाई थी।
इंदौर। ग्वालटोली थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्रापर्टी ब्रोकर नितिन पारसमल जैन निवासी गांधी चौक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित प्रापर्टी खरीदने-बेचने का काम करता है। आरोप है कि 25 वर्षीय युवती को होटल श्री महालक्ष्मी लेकर आया और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने दो साल पुरानी घटना में शनिवार को केस दर्ज करवाया है।
इंदौर। मेहमान बनकर घुसा चोर शादी समारोह से रुपये, आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में बच्चा बैग ले जाते हुए दिख रहा है। वारदात में राजगढ़ जिले के कड़िया सांसी गैंग के सदस्यों पर शक है। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक, घटना सेवन स्टेप्स गार्डन (कैट रोड़) की है। पुलिस ने नालंदा परिसर केशरबाग रोड़ निवासी केशवसिंह सिसोदिया की शिकायत पर केस दर्ज किया है। सिसोदिया धार स्थित शासकीय कालेज में प्रोफेसर हैं। गार्डन में उनकी बेटी की शादी थी। इसी दौरान चोर घुस गए। फोटोग्राफी के दौरान स्टेज से बैग लेकर फरार हो गए।