Indore Crime News: वारदात करने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दशहरा मैदान से अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने आरोपित आकाश सहगल को पकड़ा। उस पर पहले दर्ज हैं कई केस।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 04:03:02 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Apr 2024 04:03:02 PM (IST)
आारोपित आकाश सहगल।Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह किसी पर हमला करने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहा था। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि बदमाश का नाम आकाश उर्फ दीपेश पिता पारस सहगल निवासी महावर नगर अन्नपूर्णा है। क्राइम ब्रांच और अन्नपूर्णा पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाश दशहरा मैदान पर पिस्टल लेकर घूम रहा है। वह किसी पर हमला करने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल और एक कारतूस मिला है।
![naidunia_image]()
आदतन अपराधी है आरोपित
पुलिस ने बताया कि आकाश के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। अन्नपूर्णा पुलिस ने उससे पिस्टल और कारतूस जब्त कर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि वह पिस्टल और कारतूस कहां से लाया।