
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : मुनाफा कमाने के लालच में दो डॉक्टरों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। आरोपित वीरेंद्र सक्सेना ने अलग-अलग बैंकों से उनके नाम पर पर्सनल लोन स्वीकृत करवाए और राशि लेकर फरार हो गया। एमजी रोड पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित डॉक्टरों का कहना है कि इसी तरह वह करीब 70 लोगों से लगभग 20 करोड़ रुपये ठग चुका है।
एमजी रोड टीआई विजयसिंह सिसोदिया के अनुसार, अंबेडकर नगर निवासी डॉ. विनीता काटेकर और जानकी नगर निवासी डॉ. राजेंद्र गुजराती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। डॉ. विनीता बेटमा में मेडिकल ऑफिसर हैं, जबकि डॉ. राजेंद्र देवास में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
दोनों का कहना है कि आरोपी ने प्रॉपर्टी और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उन्हें लालच दिया। उसने कई बैंकों से उनके पर्सनल लोन स्वीकृत करवाए और आश्वासन दिया कि वह न केवल किस्त भरेगा बल्कि हर महीने 4 प्रतिशत मुनाफा भी देगा।
लालच में आकर डॉक्टरों ने लोन की रकम आरोपित को सौंप दी, लेकिन कुछ महीनों बाद उसने किस्तें भरना बंद कर दीं। जब बैंक ने बकाया राशि की मांग शुरू की, तब पीड़ित डॉक्टरों ने आरोपी की खोजबीन कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें- MP में इंडिगो की कई उड़ानें कैंसिल और लेट, चेक-इन सिस्टम फेल... तकनीकी गड़बड़ी और क्रू की कमी से यात्री हुए परेशान